CMD Full Form In Hindi - CMD Kya Hai हिंदी में
CMD Full Form - Command Prompt (सही
कमाण्ड)
नमस्कार दोस्तों एक बार फिर से स्वगात है आपका हमारी एक और नयी जानकरी में जिसमे आज हम बात करेंगे CMD के उप्पर की आखिर ये CMD Kya Hai, CMD का पूरा नाम क्या है (CMD Full Form In Hindi) CMD का उपयोग क्यों किया जाता है? इन सभी सवालो के जवाब जानने के लिए बने रहिये हमारे साथ इस पोस्ट में लास्ट तक।
CMD Full Form In Hindi:
CMD Full Form in Computer - Command Prompt
CMD Full Form in Medical - Congenital Muscular Dystrophy
CMD Full Form in Electrical - Charge Modulation Device
CMD Full Form in Kidney - CorticoMedullary
CMD Full Form in Railway - Chief Medical Director
CMD Full Form in Company - Chairman-Cum-Managing Director
CMD Kya Hai?
CMD Full Form In Hindi .CMD का पूरा नाम Command Prompt है। CMD विंडो OS में उपलब्ध है Command Line Interpreter Application है यह विंडो के सबसे ताकतवर टूल में से एक है जिसके जरिए ऑपरेटिंग सिस्टम पर होने वाले लगभग सारे ऑपरेशन चलाए जाते हैं माइक्रोसॉफ्ट द्वारा बनाई गई इस एप्लीकेशन का Window कमांड प्रोसेसर है लेकिन आमतौर पर इसे Command Prompt या CMD कहा जाता है सीएमडी एक Non-Graphical Interface है जो आपको अपने ऑपरेटिंग सिस्टम से इंटरेक्ट करने की अनुमति देता है Non-Graphical Interface का मतलब है कि इसके इंटरफेस रंगीन नहीं होते हैं बल्कि यह काले रंग का होता है जिसमें Text का रंग सफेद होता है।
CMD का उपयोग क्यों किया जाता है?
CMD का उपयोग Command लिखने और उन्हें Execute करने के लिए किया जाता है हम जो कंप्यूटर या लैपटॉप का इस्तेमाल करते हैं उसमें अपने Task को पूरा करने के लिए GUI होता है जिसमें Graphical Icon के जरिए सिस्टम के साथ इंटरेक्ट करना होता है लेकिन CMD एक Command Line Interface होता है जिसका उपयोग Command के माध्यम से सिस्टम के साथ इंटरेक्ट किया जाता है इस Tool में कीबोर्ड के द्वारा कुछ शब्द लिखकर हम अपने सारे काम करवाते हैं यह एक CLI यानी Command Line Interface पर काम करने वाला प्रोग्राम है मतलब इसमें सिर्फ कीबोर्ड से कुछ लिखकर ही काम करवाया जा सकता है। CMD Full Form In Hindi
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें