Fitter Full Form - Fitter Full Form In Hindi - Fitter Kya Hai हिंदी में

 Fitter Full Form - Foundation of Industrial Training and

 Technology Resources (औद्योगिक प्रशिक्षण और प्रौद्योगिकी

 संसाधनों की नींव)


नमस्कार दोस्तों एक बार फिर से स्वगात है आपका हमारी एक और नयी जानकरी में जिसमे आज हम बात करेंगे Fitter के उप्पर की आखिर ये Fitter Kya Hai, Fitter का पूरा नाम क्या है (Fitter Full Form In Hindi) ITI Fitter Trade Kya Hai, Fitter के प्रकार, ITI fitter Course कौन कर सकता है और Fitter कोर्स के बाद क्या करे (Fitter Trade में नौकरी के क्षेत्र) ? इन सभी सवालो के जवाब जानने के लिए बने रहिये हमारे साथ इस पोस्ट में लास्ट तक।


Fitter Kya Hai?


Fitter उस व्यक्ति को कहा जाता है जो पहले से बंद बड़ी मशीनों को चालू करता है या अलग-अलग पार्ट को इकट्ठा करके एक नई मशीन का निर्माण करता है Fitter का काम मशीनों आदि के पुर्जों का निर्माण तथा मरम्मत करना होता है इसके अंतर्गत कटिंग, फाइलिंग, फिटिंग आदि कई तरह के काम शामिल होते हैं। 


https://www.fullformslists.in/2021/07/fitter-full-form-in-hindi.html


Fitter कितने प्रकार के होते है?

* Welder-Fitter.

* Pipe Fabricator.

* Mechanical Fitter.

* Technical Assistant/Technician.

* Plant Maintenance Fitter.

* Lathe Machine Operator.


ITI Fitter Trade Kya Hai?


आईटीआई कोर्स में विभिन्न प्रकार की टेक्निकल और मैकेनिकल ट्रेड की जानकारी दी जाती है Fitter भी आईटीआई की एक Trade है जिसमें फिटर मकैनिक बनने की ट्रेनिंग तथा इससे जुड़ी जानकारी दी जाती है इस कोर्स की अवधि 2 वर्ष होती है आप इस कोर्स को किसी भी गवर्नमेंट यह प्राइवेट आईटीआई कॉलेज से कर सकते हैं। 


ITI Fitter कोर्स कौन कर सका है?


इस कोर्स को करने के लिए आपका 10वी कक्षा पास होना जरूरी होता है इस कोर्स की समय अवधि 2 साल की होती है और बात करे आयु सीमा तो आपकी उम्र कम से कम 14 साल और ज्यादा से ज्यादा आपकी उम्र 40 साल होनी चाहिए। 


Fitter कोर्स पूरा होने के बाद क्या करे?


जब आप Fitter कोर्स को पूरा कर लेते हैं तो आपके पास Fitter का सर्टिफिकेट होगा जिसकी मदद से आप किसी भी सरकारी या प्राइवेट कंपनी में Fitter  संबंधित नौकरी कर सकते हैं जैसे कि हम सभी जानते हैं कि किसी भी कंपनी में विभिन्न प्रकार की मशीनों के निर्माण और मरम्मत के लिए एक कुशल Fitter मकैनिक की बहुत जरूरत पड़ती है क्योंकि एक Fitter ही मशीनों के पार्ट्स का निर्माण और मरम्मत कर सकता है अगर आप Fitter कोर्स पूरा कर लेते हैं तो आपके नौकरी के अवसर बहुत बढ़ जाते हैं। 


Fitter Trade में नौकरी के क्षेत्र?


* ITI Fitter.

* Mechanical Maintenance Fitter. 

* Maintenance Fitter.

* Assistant AC Pipe Fitter. 

* Assistant Fitter. 

* Fitter Technician. 

* Technician Fitter. 

* Assembly Fitter. 


आज आपने क्या सीखा 

आसा करते है आपको हमारी सभी जानकरी पसंद आ रही होगी इस पोस्ट के माधियम से आपको सिखने को मिला Fitter के उप्पर की आखिर ये Fitter Kya Hai, Fitter का पूरा नाम क्या है (Fitter Full Form In Hindi) ITI Fitter Trade Kya Hai, Fitter के प्रकार, ITI fitter Course कौन कर सकता है और Fitter कोर्स के बाद क्या करे (Fitter Trade में नौकरी के क्षेत्र) ? अगर आपको हमारी ये जानकरी पसंद आयी हो तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों और जानने वालो को शेयर जरूर करे। धन्यवाद..

HAS Full Form - HAS Full Form In Hindi - HAS Kya Hota Hai हिंदी में जरूर पढ़े 

RAS Full Form / RAS Full Form In Hindi - RAS Kya Hai हिंदी में जरूर पढ़े

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

CBC Full Form In Hindi - सीबीसी टेस्ट क्या होता है?

Body Parts Name In Hindi and English With Images

FSC Full Form in Hindi - FSC क्या है हिंदी में?